भागलपुर, जुलाई 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय पुरानी बाजार में पदस्थापित विशिष्ट शिक्षक राजेश कुमार महतो को लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 150 पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। बीएलओ के रूप में नियुक्त होने के बावजूद उन्होंने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही दिखाई, जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी लखीसराय ने मामले की जांच कराई। जांच में लापरवाही की पुष्टि होने पर उन्होंने शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की। अनुशंसा के आलोक में डीपीओ स्थापना दुर्गा यादव ने तत्काल प्रभाव से राजेश कुमार महतो को निलंबित करने का आ...