भागलपुर, जनवरी 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मोकामा-मुंगेर फोर लेन सड़क एवं चौतरफा पुल निर्माण परियोजना के तहत प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण को लेकर लखीसराय में स्थानीय लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस लाइन से आगे सिकंदरा रोड स्थित खेरी मोजा के औरैया मोड़ के पास सैकड़ों दुकानदारों, उद्यमियों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अधिग्रहण प्रक्रिया पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान प्रस्तावित मार्ग घनी आबादी वाले रिहायशी, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र से होकर गुजर रहा है, जिससे सैकड़ों मकान, दुकानें, मिलें, निजी अस्पताल और धार्मिक स्थल प्रभावित हो रहे हैं। इससे करोड़ों रुपये की संपत्ति बर्बाद होने का खतरा है। कई व्यवसायी और उद्यमी बैंक से करोड़ों रुपये का ऋण लेकर अपने प्रतिष्ठ...