भागलपुर, सितम्बर 27 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन शहर का वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा। शनिवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ की। धार्मिक मान्यता है कि स्कंदमाता की पूजा से साधक को ऐश्वर्य, वैभव और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर जिले के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। विद्वान पंडितों द्वारा किए जा रहे वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर गूंजते रहे और वातावरण पूरी तरह से पावन बन गया। नगर के विद्यापीठ चौक, थाना चौक, नगर परिषद परिसर स्थित मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की गई, जहां महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा पर फूल, नारियल और प्रसाद चढ़ाकर परिवार की मंगलकामना की। शाम होते ही शह...