भागलपुर, सितम्बर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नवरात्र महोत्सव के अवसर पर गुरुवार की संध्या को जिले के वरीय पदाधिकारियों ने मां दुर्गा की आराधना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। जिला जज अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार तथा साइबर डीएसपी अजीत कुमार चौहान ने बड़ी दुर्गा मंदिर और छोटी दुर्गा मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। संध्या आरती के समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इसके बावजूद वरीय पदाधिकारी श्रद्धा और भक्ति भाव से मां दुर्गा की चौथे दिन की संध्या पूजा में शामिल हुए। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के सामने सभी पदाधिकारी ने विधि-विधान से आराधना की और जिले की तरक्की, शांति एवं सभी नागरि...