भागलपुर, जुलाई 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सावन की पहली सोमवारी पर जिले के प्रसिद्ध इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर, अशोक धाम में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु रात से ही कतार में लग गए थे। सुबह दो बजे मंदिर का पट खुलते ही जलाभिषेक की शुरुआत हो गई।बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। कांवरियों और शिव भक्तों की करीब दो किलोमीटर लंबी कतार लगी रही। शिवभक्त सिर पर गंगाजल लिए भगवान भोलेनाथ के दर्शन को आतुर दिखे। मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। शिविरों, पानी, मेडिकल और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय स्वयं सेवक और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखे। सुबह से ही बीएड कॉलेज के पास पार्किंग जोन भर गए। श्रद्धालुओं ने बताया कि अशोक धाम में सावन क...