भागलपुर, नवम्बर 8 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले के सदर प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में इन दिनों बीज वितरण को लेकर किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। सैकड़ों किसान कई दिनों चना, मसूर और मटर के बीज लेने के लिए लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें बीज नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया है कि बीज वितरण प्रक्रिया में मनमानी की जा रही है और अधिकारियों द्वारा उन्हें लगातार ओटीपी (OTP) का हवाला देकर टरकाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि वे सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन जब उनकी बारी आती है, तो कृषि विभाग के कर्मी यह कहकर उन्हें लौटा देते हैं कि ओटीपी नहीं आ रहा है या सिस्टम डाउन है। कई किसानों ने बताया कि इस चक्कर में उनका समय और श्रम दोनों बर्बाद हो रहा है। कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार, बीज वितरण प्रक्रिया अब पूरी तरह ...