भागलपुर, जून 3 -- लखीसराय। रसोईया यूनियन राज्य सम्मेलन 1-2जून 2025को सम्मपन हुए। जिसमें राज्य महासचिव व्यास प्रसाद यादव महासचिव, अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज गुप्ता,लखीसराय जिले से बबीता देवी संयुक्त सचिव एंव रंजीत कुमार अजीत राज्य कमेटी सदस्य बने।जिला सचिव रंजीत कुमार अजीत के नेतृत्व में दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन में भाग जो अजय कुमार, बबीता देवी,निता देवी, पुजा देवी,सुनैना देवी,श्री यादव अन्य। राष्ट्रीय सचिव ए आर सिंधु ने कहा कि अगर रसोईया के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो देश का चक्का जाम ही रसोईया करेगी जो देश के भविष्य के बच्चों को प्रतिदिन स्कूलों में पौष्टिक भोजन बनाकर खिलाने के काम कर रही है सरकार उसके साथ ना इंसाफी कर रही है बार-बार यह एनडीए की सरकार ठगने की कम कर रही है घोषित मानदेय का भी लागू नहीं कर रही है। ना समय से मानदेय का भुगतान कि...