भागलपुर, जून 14 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले में अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर तेतराहट थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई। साइबर डीएसपी अजीत चौहान और तेतराहट थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 8 बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए गए। यह कार्रवाई महिसोना, बासुआ चक, धमराही, झिनोरा और कुंदर जैसे इलाकों में की गई, जहां बालू तस्करी की लगातार सूचना मिल रही थी। देर रात से शुरू हुई छापेमारी टीम ने एक के बाद एक कर कई जगहों पर दबिश दी और मौके से बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए थाना ले जाया गया। इस कार्रवाई से अवैध खनन और बालू माफियाओं में हड़कंप ...