भागलपुर, जनवरी 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित बर्बर अत्याचार एवं नरसंहार के विरोध में आगामी 16 जनवरी को शहर में विशाल प्रतिरोध मशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर रविवार को नया बाजार स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में बताया गया कि हिंदू संघर्ष मुक्ति वाहिनी के बैनर तले यह मशाल जुलूस आयोजित होगा। आयोजन समिति के संरक्षक कृष्ण मुरारी ने जानकारी दी कि यह जुलूस 16 जनवरी को नया बाजार स्थित बाजार समिति परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार मार्ग होते हुए शहीद द्वार तक जाएगा। शहीद द्वार पहुंचने के बाद मशाल जुलूस एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत एवं सह महासचिव संजीव कुमार स्नेही ने संयुक्त रूप से बताया कि मशाल जुलूस शुक्र...