भागलपुर, अगस्त 19 -- कजर, एक संवाददाता। यूं तो कीट-पतंगे हमेशा आंखों के लिए खतरनाक होते हैं,लेकिन बरसात के दिनों में उड़ने वाले कीट-पतंगें ज्यादा खतरनाक होते हैं। ये अगर आंखों में पड़ जाए तो आंखों की रोशनी तक जा सकती है, क्योंकि इनसे अम्लीय असर ज्यादा होते हैं। पुरानी कहावत है इलाज से बेहतर बचाव है। कीट पतंगे जो रातों में रोशनी होते ही इसके इर्दगिर्द काफी मात्रा में मंडराने लगते हैं। उसके आसपास जाने से परहेज़ करें। अगर जाना अगर जरूरी हो तो अपनी आंखों को सम्पूर्ण रुप से ढ़कने वाले चश्मे का प्रयोग करें। इस संदर्भ में पूछने पर कजरा नारायण नेत्रालय के चिकित्सक डा अनुभव मुखार गुप्ता उर्फ चंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि कीट-पतंगे आंखों में पड़ जाय और आंखों में जलन होने लगे तो तत्काल साफ पानी से आंखों को साफ कर नेत्र चिकित्सक के पास जाना चाहिए।...