भागलपुर, दिसम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में जागरूकता और शिविर आयोजन तेज़ी से जारी है। कृषि मंत्री राम कृपाल यादव के निर्देश पर यह अभियान में चलाया जा रहा है, जिसके तहत किसानों की डिजिटल फार्मर आईडी तैयार की जा रही है। यह सिस्टम भारत सरकार द्वारा विकसित एग्रीस्टेक मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल के माध्यम से संचालित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृषि एवं राजस्व विभाग के समेकित प्रयास से किसानों का भूलेख आधारित डेटा एकत्र कर फार्मर आईडी तैयार की जा रही है। यह आईडी किसानों के लिए भविष्य में मिलने वाली सभी योजनाओं और लाभों का मुख्य आधार बनेगी। पीएम-किसान योजना का लाभ उठाने के लिए भी फार्मर रजिस्ट्री अब अनिवार्य कर दी गई है। इसके अलावा फसल ऋण...