भागलपुर, जनवरी 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कबैया थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया स्थित एक फल दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त एक नाबालिग आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर पकड़ लिया है। इस कार्रवाई से इलाके के दुकानदारों और व्यवसायियों में राहत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी 2026 को संसार पोखर निवासी अनीश कुमार की कोर्ट एरिया स्थित फल दुकान में अज्ञात चोरों ने रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर दुकान के अंदर घुसकर नकद रुपये सहित करीब 20 हजार रुपये मूल्य के फल और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए थे। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने कवैया थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्ष...