भागलपुर, सितम्बर 10 -- लखीसराय। तेतरहाट थाना के एक फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने बुधवार को इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने फरार आरोपी को जल्द से जल्द पुलिस या कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की बात कही। यदि आरोपी ऐसा नहीं करता है तो कोर्ट के निर्देशानुसार उसके घर की कुर्की जब्ति की जाएगी। बता दें कि फरार आरोपी चंदन गोरे के खिलाफ थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लम्बे समय से फरार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...