भागलपुर, फरवरी 15 -- लखीसराय। हिन्दुस्तान संवाददाता सदर प्रखंड में स्थित खगोर ग्राम के प्राचीन मुनेश्वर मंदिर प्रांगण में शनिवार को महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी हेतु एक बैठक हुई, जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। अध्यक्ष सोमनाथ पासवान, उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव एवं अनुप यादव, सचिव धर्मवीर पासवान, उप-सचिव कुरु पासवान एवं नितीन कुमार, कोषाध्यक्ष गुड्डू पासवान एवं जितेन्द्र ठाकुरे तथा अंकेक्षण सदस्य पृथ्वी यादव बनाए गए। पूजा समिति में पारस पासवान, कुणाल, रतन, विक्की, रकिश, साजन, गुलशन, सानु, मुकेश पटेल, हिमांशु पटेल, संतोष सार, बुलबुल और सोनू सिंह शामिल हैं। बैठक में मंदिर की सजावट, भक्तों के लिए पेयजल व प्रसाद व्यव...