भागलपुर, अक्टूबर 4 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि शहर के श्री संयुक्त दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में शनिवार को बड़ी दुर्गा माता मंदिर के प्रांगण में श्रद्धा और उत्साह के माहौल में महाप्रसाद का वितरण किया गया। यह आयोजन दुर्गा पूजा के विसर्जन उपरांत संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति के संरक्षण देवानंद शाह के नेतृत्व में सुबह से ही महाप्रसाद की तैयारी आरंभ कर दी गई थी। सचिव मनोज कुमार, अनिल कुमार, नेताजी और अन्य समिति सदस्यों ने पूरी निष्ठा के साथ आयोजन की व्यवस्था संभाली। दोपहर बाद महाप्रसाद का वितरण शुरू किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में बैठकर प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण रहा। "जय माता दी" के जयघोष से पूरा...