भागलपुर, जुलाई 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के केआरके मैदान में सोमवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ श्वेता कुमारी और बीडीओ पल्लवी आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से जुड़े कई पदाधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।प्रतियोगिता में कुल 12 क्लस्टर रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 22 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बालक एवं बालिका वर्ग के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, रस्साकशी आदि प्रमुख रहे। साथ ही 12 युवा खिलाड़ियों और 10 महिला प्रतिभागियों ने भी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए खेल भ...