भागलपुर, सितम्बर 9 -- लखीसराय। हलसी प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार वर्मा का शव सोमवार को झारखंड के गिरीडीह जिला में इरगा नदी से बरामद हुआ था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। झारखंड की पुलिस ने मामले कीी जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को सोमवार की देर रात ही गेरुआ पुरसंडा गांव लाया गया। इधर सुबह होते ही मृतक पूर्व मुखिया के घर पर लोगों की भीड़ लग गई और घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। परिजनों से मामले में हत्या किए जाने की बात बताते हुए थाने को लिखित शिकायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...