भागलपुर, जून 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधी। लाइन-डे के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस केंद्र के ग्राउंड में मंगलवार को भव्य परेड अभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) की उपस्थिति में परेड का निरीक्षण किया गया तथा सभी पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, अनुशासन और वर्दी की सघन जांच की गई।प्रातःकाल आयोजित इस परेड अभ्यास में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। सभी जवानों ने फुल यूनिफॉर्म में अनुशासन और समर्पण के साथ परेड में भाग लेते हुए अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। पुलिस उपाधीक्षक ने प्रत्येक कर्मी की वर्दी, जूते, बेल्ट, बैज आदि की बारीकी से जांच की और असमानता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को सुधार हेतु निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने पुलिस बल को अनुशासन...