भागलपुर, जनवरी 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सहकारिता व्यवस्था को मजबूत करने और धान अधिप्राप्ति सहित अन्य सहकारी कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिले से पैक्स अध्यक्षों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के लिए पुणे भेजा गया जहां पर शिक्षक प्राप्त कर रहे हैं। इस संबंध में कार्यालय निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना द्वारा पत्रांक 74.09 के तहत 16 अक्टूबर 2025 को आदेश जारी किया गया था। निबंधक सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना रजनीश कुमार सिंह द्वारा बैकुण्ठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान (वामनिकॉम), पुणे के निदेशक के द्वारा संस्थान में आयोजित पाँचवां, छठा, सातवां एवं आठवां बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के पैक्स अध्यक्ष भाग लिए यह प्रशिक्षण 19 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य सहकारी समित...