भागलपुर, नवम्बर 1 -- बड़हिया । निज प्रतिनिधि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी एवं राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में शनिवार को एक रोड शो का आयोजन किया गया। यह रोड शो नगर की प्रारंभिक सीमा (बाहापर) से शुरू होकर नगर परिषद क्षेत्र के मां जगदंबा मंदिर, गणेश मंदिर, श्रीकृष्ण चौक होते हुए इंदुपुर, गंगासराय और प्रतापपुर तक गई। इस दौरान भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम की शुरुआत में दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने लोहिया चौक स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज स...