भागलपुर, सितम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर शुक्रवार को बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी संघ, जिला इकाई लखीसराय के बैनर तले रात्रि प्रहरियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना में जिलेभर से रात्रि प्रहरियों ने भाग लिया और अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की। धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि रात्रि प्रहरियों की सेवाएं लंबे समय से विद्यालयों में ली जा रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें स्थायी बहाली का लाभ नहीं मिला है। नियमित मानदेय भुगतान में भी अक्सर देरी होती है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक संकट झेलना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार सीएफएमएस/पीएफएमएस पोर्टल पर भुगतान प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद समय पर राशि उनके खातों में नहीं पहुंच पाती। धरना के माध...