भागलपुर, अगस्त 9 -- कजरा । एक संवाददाता कजरा एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न गावों मैं कैंप लगाकर किसानों को पशुओं में होने वाली विभिन्न तरह के संक्रमण रोगों की समुचित रूप से जानकारी चौपाल के माध्यम से नहीं दी जा रही है। इन क्षेत्रों के 80 फ़ीसदी से अधिक की आबादी का स्रोत खेतीवाड़ी एवं पशु पालन है। बावजूद पशुपालन विभाग किसानों की इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। जबकि सरकार का सख्त आदेश है कि विभिन्न चिन्हित ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों को पशुओं में होने वाली बीमारियों की जानकारी दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...