भागलपुर, जनवरी 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजित होने वाले सेरेमोनियल परेड को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने गांधी मैदान, लखीसराय में चल रहे पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परेड की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने परेड की अनुशासन, तालमेल, समयबद्धता और एकरूपता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का पर्व है, ऐसे में सेरेमोनियल परेड का प्रत्येक चरण अनुशासन और गरिमा के साथ संपन्न होना चाहिए। परेड के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सजग रहने का निर्देश दिया।पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ बि...