भागलपुर, सितम्बर 13 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर स्थान के समीप शनिवार को एक छात्रा सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, छात्रा बीएससी की परीक्षा देने स्कूटी से परीक्षा केंद्र जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही छात्रा सड़क पर गिरकर घायल हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे उठाकर नजदीकी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे परीक्षा केंद्र-महिला विद्या मंदिर-पहुंचाया गया ताकि वह परीक्षा से वंचित न रह जाए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद बाइक चालक बिना रुके फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि टक्कर मारने के बाद चालक को घायल छात्रा को अस्पताल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेनी...