भागलपुर, सितम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में निर्वाचन संबंधी सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। आयोग ने विशेष रूप से मतदाता सूची के प्रकाशन, पुलिस बल की उपलब्धता, कर्मियों की व्यवस्था, मतगणना स्थल और डिस्पैच सेंटर की तैयारी पर फोकस किया। समीक्षा बैठक के दौरान जिले में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की ठहरने की व्यवस्था, ड्यूटी चार्ट और उनकी गतिविधियों की जानकारी ली गई। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतगणना स्थल, वाहन पड़ाव और डिस्पैच सेंटर की सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही मतदान दलों के सुचारू प्रेषण और वापसी के लिए सभी व्यवस्थ...