भागलपुर, नवम्बर 10 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बकियाबाद गांव में तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार की संध्या की बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बकिया बाद गांव निवासी राम किशुन यादव के 45 वर्षीय पुत्र नरेश यादव गांव स्थित सरकारी तालाब में रविवार की संध्या अपने मवेशी को धोकर खुद स्नान कर रहे थे। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी गांव एवं इलाके में आग की तरह फैल गई और उक्त तालाब पर ग्रामीणों का जमाबड़ा लग गया। करीब दो घंटा की भारी मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाला गया। जहां शव तालाब से निकलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय उप प्रमुख रंजीत राम द्वारा घटना ...