भागलपुर, अगस्त 16 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात शहर के नया टोला में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करने वाले युवक को नगर थाना पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और एक बुलेट बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बन्नू बगीचा निवासी पंकज यादव के पुत्र मुलायम यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन के रूप में हुई है। वह इस समय अपने ससुराल में रहकर जीवन-यापन कर रहा था। बताया जाता है कि 14 अगस्त की रात गांजा के नशे में विवाद के बाद उसने वर्चस्व दिखाने के लिए अचानक गोलीबारी कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सुनील क...