लखीसराय, नवम्बर 22 -- सूर्यगढ़ा । निज प्रतिनिधि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र 167 के राजग के जदयू के नव निर्वाचित क्षेत्रीय विधायक रामानंद मंडल का समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। प्रखंड कार्यालय के निकट माला पहनाई गई और जिंदाबाद के नारे लगाए गए। क्षेत्रीय विधायक का पेट्रोल पंप स्थित पार्टी के कार्यालय जाने के क्रम में उनका स्वागत किया गया। राजेश महतो प्रकाश, कपिल देव पासवान, सतीश कुमार, शशि महतो आदि इस दौरान मौजूद थे। क्षेत्रीय विधायक ने जीत दिलाने पर आभार प्रकट किया और सूर्यगढ़ा के सर्वांगीण विकास करने का आश्वासन दिया। अन्य स्थानों पर भी स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...