भागलपुर, सितम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में 'लाइन-डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त सिपाहियों द्वारा पी.टी. एवं परेड का प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षणरत सिपाहियों ने अपने अनुशासन, शारीरिक क्षमता और परेड की दक्षता का प्रदर्शन कर अधिकारियों को प्रभावित किया। निरीक्षण के क्रम में सिपाहियों की लाइन, पोशाक, अनुशासन और ड्यूटी के प्रति सजगता की गहन जांच की गई। परेड का नेतृत्व कर रहे प्रशिक्षण अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का अनुपालन कर सभी जवानों को बेहतर प्रशिक्षण देने की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान पी.टी. के माध्यम से सिपाहियों की फिटनेस, शारीरिक सक्षमता और टीम भावना को परखा गया।कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने नवनियुक्त सिपाहियों को अनुशासन,...