भागलपुर, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद के द्वारा गुरुवार को टाउन डेवलपमेंट पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस, आपदा मित्र एवं नगर परिषद कर्मियों की संयुक्त टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। इसी क्रम में एक दवा दुकानदार पर पहले जुर्माना काटा गया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद उसने दोबारा फुटपाथ पर काउंटर लगा दिया। ऐसे में टीम ने उसका काउंटर जप्त कर लिया। जप्ती से पहले दुकानदार ने काउंटर की पूरी साफ-सफाई कर दी थी, लेकिन टीम ने स्पष्ट कर दिया कि नियमों का पालन अनिवार्य है। नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार चरणबद्ध कार्रवाई की जा रही है। पहली बार हिदायत दी जाती है, दूसरी बार जुर्माना लगाया जाता ...