भागलपुर, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के अंबेडकर बस पड़ाव और लालू बस स्टैंड की नीलामी रद्द होने के बाद भी संवेदक पर कार्रवाई न होने से नगर परिषद पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बस स्टैंड की नीलामी तीन महीने पहले हुई थी, लेकिन संवेदक ने निर्धारित समय सीमा में राशि जमा नहीं की। नियमों के मुताबिक राशि जमा न करने की स्थिति में संवेदक को न केवल कार्य से वंचित किया जाना चाहिए, बल्कि ब्लैकलिस्ट भी किया जाना चाहिए था। इसके बावजूद अब तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों और वाहनों के चालकों ने आरोप लगाया कि तीन महीने से संवेदक द्वारा लगातार उगाही की जा रही थी। ऑटो, बस, छोटे वाहनों के अलावा पिकअप व मालवाहक गाड़ियों से भी अवैध शुल्क वसूला जा रहा था। सवाल यह उठ रहा है कि जब टेंडर प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी, ...