भागलपुर, दिसम्बर 21 -- लखीसराय। 23 एवं 24 दिसंबर को दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर शहर के केआरके मैदान में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मैदान में स्टॉल, काउंटर और पंडाल का नर्मिाण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। ठंड और कुहासे के बीच टेंट हाउस के कर्मी लगातार मेहनत कर पंडाल तैयार करने में जुटे हुए हैं, ताकि किसानों और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस कृषि मेला में विभन्नि विभागों के कुल 24 काउंटर लगाए जा रहे हैं। इन काउंटरों पर किसानों को कृषि यंत्रीकरण, आधुनिक खेती, सरकारी योजनाओं और अनुदान से संबंधित वस्तिृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही कृषि से जुड़े विभन्नि प्रकार के जागरूकता सामग्री और उपकरण भी उपलब्ध रहेंगे, जिससे किसान सीधे लाभ उठा सकें। इस वर्ष कृषि मेला की मुख्य थीम ह्लजैविक खाद से खेतीह्...