भागलपुर, अप्रैल 25 -- बड़हिया, एक संवाददाता। किउल बड़हिया के रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार की देर शाम हुए दो अलग-अलग हादसों में एक अधेड़ तथा एक नवयुवक की जान चली गई। दोनों घटनाएं दो अलग-अलग रेलवे हॉल्ट पर हुई। पहली घटना डुमरी रेलवे हॉल्ट के समीप डाउन रेलवे ट्रैक पर हुई। जहां पोल संख्या 437/24 के पास से एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास है। जिसने उजले रंग का फुल पैंट और नारंगी रंग की शर्ट पहन रखी थी। जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। दूसरी घटना गंगासराय रेलवे हॉल्ट के पास स्थित पोल संख्या 433/23 के पास हुई। जहां एक नव युवक का शव मिला। जिसकी पहचान जिला के अमहरा थाना क्षेत्र के मनकठ्ठा नीमचक निवासी छट्टू महतो के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार आयुष अपने परिजनों के साथ 132...