भागलपुर, सितम्बर 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवदादाता। दुर्गा पूजा जैसे बड़े और आस्था के पर्व में भी शहर की सफाई व्यवस्था सवालों के घेरे में है। नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों और मुख्य सड़कों पर गंदगी और कचरे का ढेर देखने को मिल रहा है। पूजा पंडालों में भारी भीड़ जुटने के बावजूद समय पर कचरा नहीं उठाए जाने से श्रद्धालु परेशान हैं। कलेक्ट्रेट के समीप ही सड़क किनारे कूड़ा कचरा का अंबार लगा है। शहर के कबैया रोड, बाजार समिति, गौशाला गली, आरलाल कॉलेज सहित कई इलाकों में सड़कों के किनारे कचरा पसरा हुआ है। जगह-जगह नालियों की सफाई न होने से पानी बहने की बजाय रुक गई है। जिससे अब दुर्गंध भी आने लगी है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। स्काई विजन स्कूल के समीप भी गंदगी और पानी के जमाव के कारण महिलाओं व बच्चों को विशेष कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोगों क...