भागलपुर, सितम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में दुर्गा पूजा को लेकर जहां जिला प्रशासन ने पहले से ही तीन शिफ्टों में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी, वहीं मंगलवार को महाअष्टमी के अवसर पर स्थिति बिल्कुल उलट नजर आई। सुबह 6 बजे से ही विभिन्न दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन कहीं भी मजिस्ट्रेट या पुलिस प्रशासन की मौजूदगी नहीं दिखी। सुरक्षा व्यवस्था नदारद रहने के कारण कई स्थानों पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। महिलाओं की भीड़ में जेबकतरों और चोरनियों ने मौका पाकर चैन व अन्य सामानों पर हाथ साफ किया। श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिरों में धक्का-मुक्की की स्थिति रही, जबकि प्रशासन पूरी तरह गायब था। मंदिर समितियों की ओर से माइकिंग कर लोगों से अपील की गई कि वे गहना या कीमती सामान लेकर...