भागलपुर, सितम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों द्वारा शहर और ग्रामीण इलाकों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विशेष रूप से मुख्य चौक-चौराहों, मंदिर परिसरों के आसपास तथा मेला क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान पर बल दिया जा रहा है। एसपी ने साफ कहा है कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में किसी भी तरह की शांति-व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी-अपनी सीमा में चौकसी बरतें और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करें। चेकिंग अभियान के तहत दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति हथिय...