भागलपुर, नवम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दिल्ली में सोमवार की रात हुए बम धमाके और बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसी क्रम में किऊल और लखीसराय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस की संयुक्त टीमों ने मंगलवार को पूरे स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार, यह जांच अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर सह पोस्ट कमांडर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में किया गया। टीम ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, फुटओवर ब्रिज, शौचालय, पार्किंग जोन और स्टेशन परिसर के अन्य संवेदनशील स्थानों पर गहन तलाशी ली। यात्रियों के सामान की भी एक-एक कर जांच की गई। प्रवेश द्वारों पर संद...