भागलपुर, दिसम्बर 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के आदेश के बाद जिले में पुलिस व्यवस्था की समीक्षा अब और सख्ती से की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक के आदेश ज्ञापांक 162/गो० दिनांक 06.12.2025 के आलोक में वरीय अधिकारी द्वारा माह दिसंबर 2025 में शेष दिनों के दौरान सप्ताह में कम-से-कम दो दिन जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण किया जाएगा। इस क्रम में वीरूपुर, बड़हिया, किऊल, मेदनीचक, लखीसराय, सूर्यगढ़ा एवं हलसी थाना क्षेत्रों का निर्धारित तिथि के अनुसार भ्रमण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान थानों में लंबित मामलों, विधि-व्यवस्था की स्थिति, थाना पुलिस के कार्यों, आम जनता से पुलिसकर्मियों के व्यवहार और अन्य आवश्यक बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि भ्रमण के समय पुलिस मुख्याल...