भागलपुर, अगस्त 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में शनिवार से जारी जलजमाव की समस्या लगातार तीसरे दिन सोमवार देर शाम तक घटने के बजाय बढ़ते जा रहा है। जिसके कारण शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले मरीज उनके परिजन के साथ स्वास्थ्य कर्मी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य प्रवेश द्वार से सदर अस्पताल की दूरी को कम करने के लिए परिसर के दक्षिणी छोर स्थित आपातकालीन गेट को भी खोलकर मरीज को राहत देने का प्रयास किया गया है। हालांकि संबंधित गेट से प्रवेश में भी परेशानी कम होती नहीं दिख रही। मरीज को इलाज के उपरांत चिकित्सक परामर्श के बाद विभिन्न जांच के लिए एक वार्ड से दूसरे वार्ड व विशेष रूप से एक्स-रे,सिटी स्कैनिंग एवं पैथोलॉजी लैब सहित अन्य वार्ड आने जाने में पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। मरीज के अलाव...