भागलपुर, नवम्बर 8 -- लखीसराय । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि टाउन थाना क्षेत्र के बिलोरी गांव में शनिवार की सुबह तालाब में डूबने से वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिलोरी गांव निवासी स्व. भाषो यादव की 65 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन को सौंप दिया। मृतक के रिश्तेदार निरंजन कुमार यादव ने बताया कि उनकी चाची प्रतिदिन सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकलती थी। संभवत: इसी दौरान शौच के लिए तालाब किनारे गई और फिसल कर गहरे पानी में जाने के कारण उनकी मौत हो गई। धूप निकलने पर मॉर्निंग वॉक के बाद चाची के वापस नहीं आने पर हमलोग उनकी खोजबीन करने लगे। इसी दौरान स्थानीय ग्रामीण से सूचना मिली कि गांव के तालाब में ए...