भागलपुर, अगस्त 6 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 9 अगस्त से ऐतिहासिक पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया है। यह पदयात्रा चंपारण के भीतिहारवा गांधी आश्रम से प्रारंभ होकर राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान तक जाएगी। इसी क्रम में बुद्धवार को जिले के सभी डीलरों ने नया बाजार धर्मशाला के परिसर में एसोसिएशन की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अंबिका यादव ने की। उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलरों की समस्याओं को लेकर कई बार सरकार से वार्ता की गई, लेकिन उचित मानदेय, पर्याप्त मार्जिन मनी, परतेक सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा और अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति जैसे मुद्दों का अब तक समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार जल्द समाधान नहीं करती है, तो यह पदयात्रा एक व्याप...