भागलपुर, सितम्बर 27 -- रामगढ़ चौक । एक संवाददाता लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव के महादलित टोला में लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत नव निर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन डीडीसी सुमित कुमार, डायरेक्टर नीरज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी निशांत कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान डीडीसी सुमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खुले में शौच करना अशोभनीय के साथ-साथ सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप है। इसलिए सभी शौचालय का उपयोग करें और आसपास पड़ोस के लोगों को भी खुले में शौच जाने से रोके। कार्यक्रम में उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को शपथ भी दिलाई एवं शौचालय की चाभी उक्त टोला के वार्ड सदस्य को सौंपते हुए शौचालय की साफ सफाई पर विश...