भागलपुर, जून 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला स्कूल हसनपुर में शुक्रवार को प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शामिल होने के लिए जिलाधिकारी पहुंचे। बैठक से पूर्व डीएम ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने क्लासरूम, शौचालय, रसोई, कंप्यूटर कक्ष व प्रयोगशाला सहित सभी भवनों की स्थिति देखी और अनेक कमियों पर चिंता जताई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्राओं से संवाद कर विद्यालय की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने छात्र कोष व विकास कोष की राशि की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि छात्रों से वसूली गई राशि उसी दिन बैंक में जमा की जाए। डीएम ने नए भवन निर्माण व आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने की बात भी कही। विद्यालय में वर्तमान में 1400 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जबकि 21 शिक्षकों की आवश्यकता के विरुद्ध मात्र 9 शिक्षक कार्यरत हैं। कुल 16 कक...