भागलपुर, नवम्बर 10 -- कजरा, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र में शाम से लेकर सुबह तक ठंड का एहसास लोगों को होने लगा है। इस वजह से गर्म कपड़ों की जरूरत लोगों को होने लगी है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। जिससे लोगों को ठंड महसूस होने लगा है। ठंड के दस्तक से ही बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी है और खरीदार भी अपने मन मुताबिक अपनी खरीदारी तेज कर दी है। कजरा, पीरी बाजार, मेदनीचौकी, उरैन, धनौरी सहित अन्य बाजारों के अधिकतर छोटी-बड़ी दुकानें गर्म कपड़ों को बेचने में जुट गई है। नामी गिरामी ब्रांडो के भी ऊनी कोर्ट, जैकेट स्वेटर, कंबल आदि बाजार में उपलब्ध है। इधर लग्न को लेकर कपड़ों के बाजार में भीड़ लगातार बढ़ने लगी है। स्थानीय बाजार की दुकानों पर स्वेटर, जैकेट, इनर, मफलर आदि की मांग अचानक बढ़ गई है। वहीं नन्हे बच्चों ...