भागलपुर, सितम्बर 13 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यातायात डीएसपी अजय कुमार के निर्देश पर शनिवार को सड़कों पर लगे ठेले और खोमचों को हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई खासकर उन इलाकों में की गई, जहां भीड़भाड़ और परीक्षा केंद्रों की वजह से यातायात का दबाव अधिक रहता है। शहर के कई हिस्सों से परीक्षा देने के लिए छात्र-छात्राएं आ रहे थे, जिससे सड़कों पर वाहनों की संख्या अचानक बढ़ गई थी। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने ठेले-खोमचे हटवाकर सड़क को खाली कराया ताकि आवागमन सुचारु रूप से हो सके। डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान शहर में यातायात दबाव अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाता है। इसी कारण कई जगहों पर वाहनों को केआरके मैदान में खड़ा कराने की व...