भागलपुर, सितम्बर 12 -- बड़हिया,एक संवाददाता। मोकामा-किउल रेलखंड पर स्थित गंगासराय हॉल्ट के समीप शुक्रवार को एक युवक किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल उसे बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक की पहचान शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र स्थित इटहरा गांव निवासी भिखारी पंडित के लगभग 35 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई। चिकित्सक डॉ संजय कुमार के अनुसार युवक के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी। जानकारी अनुसार सौरभ गुजरात में रहकर मेहनत मजदूरी करता था, और अपने गांव लौट रहा था। गंगासराय के चार युवाओं ने मिलकर घायल को अस्पताल तक पहुंचाया। इन दिनों प्रदेश ...