भागलपुर, सितम्बर 26 -- लखीसरा, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल के किऊल स्टेशन पर शुक्रवार को ऑपरेशन सेवा के तहत त्वरित कार्रवाई कर एक यात्री की जान बचाई गई। मिली जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर 2025 को प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर गाड़ी संख्या 63207 अप निर्धारित समय पर रुकी और फिर प्रस्थान कर गई। इसी दौरान एक यात्री ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। संतुलन बिगड़ने से वे गिर पड़े और घायल हो गए। घायल यात्री की पहचान मथुरा यादव (उम्र 55 वर्ष), पिता स्वर्गीय प्रभु यादव, ग्राम वृंदावन, थाना किऊल, जिला लखीसराय के रूप में हुई है। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी व कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को उठाकर रेलवे अस्पताल, किऊल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थ...