भागलपुर, नवम्बर 10 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर एपीएचसी में टीकाकरण के दौरान हादसा हो गया। जयप्रकाश कुमार के डेढ़ माह के नवजात पुत्र की टीका लगने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई। बच्चे के पिता का आरोप है कि उनका पुत्र पूरी तरह स्वस्थ था और नियमित टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। टीका लगने के कुछ ही मिनट के बाद बच्चा अचानक छटपटाने लगा और उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि उन्होंने मौके पर उपस्थित एएनएम से बच्चे की जांच और इलाज की गुहार लगाई, लेकिन एएनएम ने उसे दूसरे चिकित्सा केंद्र भेजने की सलाह दी। बच्चे को तुरंत वहां ले जाया गया, परंतु तब तक उसने दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में गम का माहौल छा गया। बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मानिकपुर एपीएचसी परिसर में...