भागलपुर, अगस्त 18 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि जिले में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। लखीसराय एसपी अजय कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में दिवा गश्ती, डायल-112 की सक्रियता और ओ.डी. ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएसपी यातायात अजय कुमार समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी जांच अभियान में शामिल रहे।निरीक्षण के क्रम में पुलिस की ड्यूटी पर मौजूदगी, चौकसी और गश्ती की स्थिति का बारीकी से मूल्यांकन किया गया। पदाधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि कहीं भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से लापरवाह न हों। साथ ही गश्ती के दौरान गश्ती वाहन की स्थिति, संचार व्यवस्था और आमलोगों की शिकायतों के समाधान की तत्परता की भी जांच की गई। डीएसपी यातायात ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथ...