भागलपुर, दिसम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से चल रही मध्यम दर्जे की पछुआ हवा और सुबह के समय छाए रहने वाले हल्के से मध्यम कोहरे ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है। इसके बावजूद दिन में खिली तेज धूप लोगों को राहत देती नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान लगातार लगभग 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास स्थिर बना हुआ है, वहीं न्यूनतम तापमान में भी कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है। मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है और तापमान में किसी प्रकार के विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। ठंड के स्थिर रहने की स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से लोगों को...